उत्तर प्रदेश

कीर्तिमान रचता ग्रामोदय

बीके यादव/ बालजी दैनिक

अब ए डबल प्लस हुआ ग्रामोदय विश्वविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने जारी की रैंकिंग, ए से बढ़ाकर ए डबल प्लस किया

चित्रकूट, 07 दिसंबर 2024

ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी चित्रकूट में स्थित महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने अब नया कीर्तिमान रच दिया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर ने विश्वविद्यालय को A++ रैंकिंग प्रदान की है। राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित इस विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस रैंकिंग मिलने के बाद पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष की लहर व्याप्त है। उच्च शिक्षा जगत में ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने श्रेष्ठता का परचम फिर लहराया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को 4 प्वाइंट स्केल पर 3.53 स्कोर के साथ सर्वोच्च ए डबल प्लस ग्रेड प्रदान किया गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. भरत मिश्रा ने सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शुभेच्छुओं को बधाई दी है।
कुलगुरु प्रोफेसर भरत मिश्रा ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय को ए डबल प्लस ग्रेड मिलना गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यह ग्रेड इस बात को प्रदर्शित करता है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिवार अपने शैक्षिक एवं अन्य सभी मूल्य को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों ग्रामोदय विश्वविद्यालय में नेक की टीम पहुंची थी और उसने विश्वविद्यालय के अलग-अलग पैमानों पर रिपोर्ट तैयार की थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर यह रैंकिंग शुक्रवार शाम को जारी कर दी गई।
आपको बता दें कि नैक के द्वारा अलग-अलग शैक्षणिक संस्थाओं को रैंकिंग प्रदान की जाती है। इसकी ए डबल प्लस रैंकिंग सर्वोच्च रैंकिंग मानी जाती है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय को यह सर्वोच्च रैंकिंग मिलना इस बात की ओर इंगित करता है कि विश्वविद्यालय लगातार शिक्षा दीक्षा और जीवन मूल्य परक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में अग्रणी है।
इस रैंकिंग से पहले ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नेक से ए ग्रेड मिला हुआ था लेकिन इस बार सीधे ए डबल प्लस ग्रेड मिलने से विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की उत्कृष्टता के बढ़ते कदम दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि भारतीय मूल्यांकन और प्रत्यानन परिषद बंगलौर द्वारा गठित पियर रिव्यू टीम द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का तीन दिवसीय निरीक्षण के लिए आई थी। 7 सदस्यीय उच्च स्तरीय इस विशेषज्ञ टीम में 26 से 28 नवंबर 2024 तक महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button