क्षेत्रीय अभिलेखागार (संस्कृति विभाग) द्वारा अभिलेख प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन
प्रयागराज १३ अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
मिशन शक्ति शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शनिवार को “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शक्तिपीठ मॉ कल्याणी देवी मंदिर परिसर, मीरापुर प्रयागराज में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज की ओर से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जेलर एवं पंडित सुशील पाठक अध्यक्ष एवं प्रबंधक मंदिर समिति ने किया। उन्होेंने यहां लगाई गयी “नारी उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण“ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उन्होंने संस्कृति विभाग की सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अन्तर्गत देवी गायन सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती प्रतिमा मिश्रा द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने गणेश वंदना के साथ गायन प्रारम्भ किया तथा कब से ठाढ़ी दुवरिया मैया खोल द केवड़िया ना…., माई के भवनवा करब दर्शनवा जगत जननी……आदि भाव पूर्ण भजन प्रस्तुत किये। डॉ रश्मि शुक्ला एवं के. के पाठक ने भी भजन प्रस्तुत किया जिनके बोल क्रमशः पर्वत के वनवा में गर्जेला शेरवा मईया….,भज मन राम चरण सुखदाई…….था I
उपस्थित अतिथि और श्रद्धालु गण भजन सुनकर आनंदित हुए l
सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक द्वारा किया गया। गुलाम सरवर पाण्डुलिपि अधिकारी/प्रभारी क्षेत्रीय अभिलेखागार, प्रयागराज द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर हरिश्चन्द्र दुबे शशि कान्त मिश्रा,डॉ कुल भूषण पटेल, डॉ अंगद पटेल सदस्य भाजपा, उमेश चन्द्र कनोजिया,बृजमोहन राजेन्द्र तिवारी ‘दुकान जी‘ शुभम कुमार आदि सहित मंदिर में आये हुए भक्तगणों की उपस्थिति रही।