जिम्मेदारों की शह पर बिना टेंडर प्रक्रिया हुए हो रही है अबैध खनन की वसूली

ड्राइवरों को थमा दी जा रही जिला पंचायत लिखी ₹100 की पर्ची, डीएम से हुई शिकायत
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या । अयोध्या जनपद में बालू घाट में अवैध खनन का मामला कोई नया नहीं है l जिला पंचायत की तरफ से कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जाती है टेंडर प्रक्रिया के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी और विभाग मौन दिखता है जिसका नतीजा राजस्व की चोरी l बार बार शिकायत करने के बाबजूद भी कार्यवाही न होना सत्ता की ताकत साफ दिखती है जिससे लगातार अवैध वसूली की जाती है l जिले में नए सत्र में शुरू हुए बालू घाटों पर गाड़ियों से अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार को अवैध वसूली करने वाले लोगों के खिलाफ डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामला सोहावल तहसील के कैंट थाना क्षेत्र स्थित फतेहपुर सरैया बालू घाट का है। रिंकू यादव सहित अन्य शिकायतकर्ताओं का कहना है कि फतेहपुर सरैया बालू घाट का जिला पंचायत से गाड़ियों की वसूली का कोई ठेका अभी तक नहीं हुआ है। फिर भी घाट से चलने वाले ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर ट्रालियों से जिला पंचायत की रसीद प्रति गाड़ियां सौ/डेढ़ सौ रुपए ड्राइवर को थमा दी जा रही हैं। 31 मार्च 2025 तक माझा कलां घाट का ठेका संतोष सिंह पुत्र स्व0 शिवनंदन सिंह के नाम हुआ था। जिसका समय सीमा समाप्त हो गया है। जिला पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस वर्ष वसूली की टेंडर प्रक्रिया ही नहीं किया गया है। आरोप है इन्हीं जिम्मेदारों की मिलीभगत से थाना कैंट फतेहपुर सरैया गांव निवासी संजय यादव, विकास यादव तथा आशुतोष सिंह गाड़ियों से कथित वसूली कार्य में लिप्त हैं। आलम यह है कि रात दिन मिलाकर ₹5000 के करीब अवैध वसूली की जा रही है। सूत्र बताते है कि उक्त वसूली में कई विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता है l पूर्व में भी अवैध खनन और वसूली की शिकायत हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार मौन है l