गन्ना ढोने वाले प्रत्येक वाहन पर लगाया जाए रिफ्लेक्टिव टेप
15 दिन के अंदर सभी ब्लैक स्पॉट को सुधारा जाए
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को दी जाए तत्काल चिकित्सा सहायता
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
देवीपाटन मण्डल गोण्डा 13 दिसम्बर 2024 – शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में ३मण्डलायुक्त ने सड़क सुरक्षा को एक व्यापक और महत्वपूर्ण विषय बताते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कम करने हेतु सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की हितायत दी। उन्होंने कहा कि ठण्ड एवं कोहरे की स्थिति के दृष्टिगत सभी गन्ना ढोने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें जाये। ओवरलोड/ओवर साइज वाहनों का चालान किया जाये। ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण कराते हुए 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये।
बैठक में उपस्थित परिवहन विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी स्कूली वाहनों के मानकों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के इलाज में किसी प्रकार का भी व्यवधान न आये इसे सभी संबंधित विभागों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिये गये। विद्यालयों के रोड सेफ्टी क्लब के गठन का दायरा बढाते हुए इसकी कार्यशैली को अधिक उपयोगी बनाने की हितायत दी गयी। परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चालकों व परिचालकों का स्वास्थ्य नेत्र परीक्षण के साथ ही साथ उनको यातायात नियमों के बारे में भी जागरूक करें।
बैठक में कमलेश चन्द्र अपर आयुक्त, राधेश्याम राय अपर पुलिस अधीक्षक, उमाशंकर यादव आरटीओ, आर के सरोज आरटीओ प्रवर्तन , आर सी भारतीय एआरटीओ गोण्डा, बृजेश कुमार एआरटीओ बलरामपुर, शैलेन्द्र कुमार तिवारी पीटीओ, अधिशासी अभियन्ता एनएचएआई तथा समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।