ट्रैक्टर ट्राली, बडे वाहनो पर लग रहे रिफ्लेक्टर और यातायात के नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी / बी न्यूज हिंदी दैनिक
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जिले के सभी थाना/ कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर कामर्शियल वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में क्षेत्र के कई गन्ना क्रय केंद्रों पर पहुंचकर ट्रैक्टर, ट्राली व ट्रैकों में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सर्दी में कोहरा आना शुरू हो गया है। गन्ना पेराई सत्र चल रहा है। गन्ने की ढुलाई के लिए किसानों व चीनी मिल के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। कोहरे व अंधेरे के कारण गन्ने से लदे वाहनों का प्रकार, बनावट रोड पर ठीक प्रकार से दिखाई नहीं देता है। इससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए कामर्शियल वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि वह सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए अपने वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए। यहां एसआई शंभू तिवारी, डीके मद्धेशिया सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।