उत्तर प्रदेशबरेली
बिलयधाम बड़े बायपास पर 268 वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए
दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप
बरेली । आज बड़े बायपास पर अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार मोहम्मद अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में अभियान के अन्तर्गत टीआई 1 मनीष कुमार शर्मा, टीएसआई विनीत कुमार, टीएसआई जितेन्द्र सिंह, यातायात पुलिस बरेली द्वारा विकास अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बरेली रिषभ अग्रवाल जिला युवा अध्यक्ष व्यापार मंडल बरेली के सहयोग के साथ विलय धाम पर शरद ऋतु मे कोहरे के द्रष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विलयधाम बड़े बाईपास पर करीब 268 भारी वाहनो, ट्रैक्टर ट्रालियों पर रेट्रो रिफलैक्टिव टेप लगाये गये व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।