द्वारिकेश चीनी मिल फरीदपुर द्वारा बुखारा जोन के गांव सिमरा बोरीपुर में क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया
बरेली । उद्घाटन के मौके पर द्वारिकेश चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता ने सभी किसान का स्वागत किया तथा इससे पूर्व वरिष्ठ अधिशासी महोदय द्वारा किसानों के साथ पूजा-अर्चना कर फीता काट कर द्वारकेश चीनी मिल के चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष महोदय ने किसानों को बताया कि किसानों को चीनी मिल द्वारा चलायी जा रही योजनाओ तथा किसानों को नबीन गन्ना उत्पादन प्रचार-प्रसार के दूरस्थ क्रय में अपने पूरी चीनी मिल के क्षेत्र में चार क्षेत्रीय कार्यालय खोले जा रहे हैं जिसका लाभ दूरस्थ क्षेत्र के किसाने को मिलेगा। चीनी मिल के महाप्रबन्ध अनिल सिंह द्वारा किसानों से अपील की गई की किसान अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें चीनी मिल के उपप्रबंधक गन्ना दिनेश शर्मा द्वारा बसंत कालीन गन्ना फसल की अधिक पैदावार लेने की तकनीक के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक गन्ना अनिल सिंह उप प्रबंधक गन्ना दिनेश शर्मा मुख्य गन्ना प्रबंधक उपेंद्र कुमार उपाध्यक्ष क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंह व लगभग 200 क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे ।