उत्तर प्रदेशसीतापुर
बड़े हर्षोल्लास व परंपरागत ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में 76 वें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 को पूरे हर्षाेल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया। तदोपरांत राष्ट्रगान गायन एवं भारतीय गणतंत्र के संकल्प को दोहराया गया। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। श्री विपिन चन्द्र वर्मा की टीम द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों एवं संविधान निर्माताओं को सादर नमन किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। जिलाधिकारी ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र के रूप में विकसित हुआ है तथा साथ में स्वतंत्र हुये अन्य पड़ोसी देशों की अपेक्षा तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। इसमें हम सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि अपने कर्तव्यों एवं पदीय दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुये देश की प्रगति में अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि हम सभी लोग बहुत ही महत्वपूर्ण पदों पर हैं। हम लोग सेवाभाव एवं ईमानदारी पूर्वक सभी के प्रति समानता का भाव रखते हुये कार्य करने से देश, प्रदेश एवं जनपद के विकास को नई गति दे सकेंगे और भारत विश्व में अपने प्राचीन गौरव एवं महत्व को प्राप्त करने में सफल हो सकेगा। उन्होंने सभी को अपने नागरिक कर्तव्यों एवं पदीय दायित्वों को पूर्ण निष्ठा से पालन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, उपजिलाधिकारी न्यायिक (बिसवां) कुमार चंद्र बाबू, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बालकृष्ण सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राखी वर्मा, पत्रकार बन्धु सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।