पूर्व सैनिक सेवा दल द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया
कुठौंद जालौन। आज पूर्व सैनिक सेवा दल की कार्यकारणी द्वारा कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा फहराया गया। जिसमें हमारे दल के अध्यक्ष कैप्टन गजेंद्र सिंह ने झंडा फहराया तथा दल को संबोधित किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभ कामनाएं दी ।इसके बाद हमारे संघ के महासचिव कैप्टन रामकुमार ने बताया दल की कार्यकारणी इसी तरह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करती रहेगी। और किसी भी पूर्व सैनिक को किसी प्रकार की परेशानी होने पर हम सभी एक टीम की तरह कम करेंगे और कभी भी दल के शान के खिलाफ नहीं जायेगे । दल का हर एक कार्यकर्ता उतना ही मायने रखते हैं। जितने कि हमारे अध्यक्ष या महासचिव इसलिए जरूरी है । पूर्व सैनिकों नेअपने अपने विचार सबके सामने रखें । आज संघ कार्यकारणी में कुछ नए पूर्व सैनिक भी शामिल हुए । और संघ की सदस्यता ली जिसमें ग्राम ईंटों से सूबेदार ऊदल सिंह,सूबेदार ब्रज बिहारी प्रजापति, पतराही से जगत सिंह यादव, नौरेज़पुर से सुरेश चंद्र शुक्ला आदि लोगों ने सदस्यता ली और हमेशा पूर्व सैनिक दल सेवा ब्लॉक कुठौंद की हर एक क्रिया कलाप में सम्मिलित होंगे और हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। अंत में सबने साथ मिलकर जलपान किया और सभी एक दूसरे से शिष्टाचार मुलाकात की और भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।