उत्तर प्रदेशसीतापुर

तहसील क्षेत्र में बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र मिश्रित में बड़ी ही धूम धाम का साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया । तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नियत समय पर राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंहण कर देश के वीर सहीदों को नमन किया । तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना ने राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तहसील के सभागार में बैठक का आयोजन कर देश के वीर सहीदों को नमन किया । कोतवाली मिश्रित में प्रभारी निरीक्षक ने राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंण किया । पुलिस व होम गार्ड जवानों ने तिरंगे को सलामी दी । महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव ने राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंहण किया । चिकित्सालय में बैठक का आयोजन करके गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला । विकासखंड मिश्रित में ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय व खंडविकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह व्दारा राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंहण किया गया । ब्लाक प्रमुख ने बैठक का आयोजन करके गण तंत्र दिवस पर प्रकाश डाला । तथा सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । संत विनोवा भावे चम्बल घाटी जन संस्थान मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र मिश्रा व्दारा नगर के राष्ट्रीय कार्यालय परसौली चौराहा पर राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंहण कर देश के वीर सहीदों को नमन किया गया । आचार्य विनोवा भावे जन सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार व्दारा जिला कार्यालय पर राष्ट्र गान के साथ ध्वजा रोंहण किया गया । नगर के एम एस डी पब्लिक स्कूल , एस पीए पब्लिक स्कूल , डायमंड जुबली विद्यालय , एलपीएस विद्यालय किशुनपुर आदि के प्रवंधकों द्वारा राष्ट्र गान के साथ ध्वजारोंहण किया गया । सभी विद्यालयों में देर सायं रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे । प्रति भागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button