यूपी उपचुनाव सपा में बड़े नेताओं को दी गई जिम्मेदारी सपा मुखिया अखिलेश यादव

संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के उत्तर प्रदेश में होने वाले 9 सीटों पर उपचुनाव में जहां सभी दलों ने अपनी अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है ।वहीं उत्तर प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने भी उप चुनाव में अपने उम्मीदवार घोषित करने के साथ साथ वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों को अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपना शुरू कर दिया है ।सपा 2027 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खासतौर से 13 नवम्बर को प्रदेश में हो रहे उप चुनाव में ज्यादा सीटें जीतने का पूरा प्रयास कर रही है इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री इक़बाल खां क़ादरी साहब ने जनपद अम्बेडकर नगर के अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव यासिर हयात को कानपुर की सीसा मऊ विधानसभा सीट का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है । इन्हीं के साथ सैय्यद शादान शिकोह को भी जिम्मेदारी दी है जबकि सपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा सहित पार्टी के और भी वरिष्ठ नेताओं को पहले से ही सीसा मऊ विधानसभा क्षेत्र में लगा रखा है।