सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने किया सम्मानित

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”
सीतापुर । अपने पूरे शैक्षिक कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन और समय की प्रतिबद्धता को निभाने वाले प्रधान अध्यापक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कंपोजिट विद्यालय लहरपुर के अध्यापक अशोक कुमार अवस्थी जी को उनके द्वारा किए गए शैक्षिक कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने अपने आवास पर शाल पहनकर वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और बताया कि हर अध्यापक को पूर्ण निष्ठा ईमानदारी और समय की प्रतिबद्धता के साथ अपना कार्य करना चाहिए जिससे हमारे देश की शिक्षा का स्तर ऊंचा उठ सके और हमारे देश का छात्र उन्नति कर सके उन्होंने बताया अगर शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी लगन और प्रतिबद्धता के साथ करता है तो निश्चित ही वह विद्यालय और वह ग्राम सभा विकास के पथ पर अग्रसर होगी और जिस दिन वह विद्यालय से सेवानिवृत होगा तो लोग सदियों उसको भूल नहीं पाएंगे इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद हसीन अंसारी तथा बूथ अध्यक्ष कैंट मुकेश शुक्ला ,अंकित अवस्थी, दीपक शुक्ला प्रदीप पाठक,प्रधान विवेक शुक्ला उर्फ पोनू समेत गणमान्य नागरिक तथा वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।