उत्तर प्रदेशसीतापुर
सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी0एम0 युवा) योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों में प्रेषित किए गए आवेदनों पर ऋण स्वीकृति तथा स्वीकृत ऋणों के सापेक्ष ऋण वितरण की बैंकवार विस्तृत समीक्षा की। योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर एक्सिस बैंक एवं एच0डी0एफ0सी0 बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र प्रेषित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। शेष अन्य धीमी प्रगति वाली बैंकों के समन्वयकों को कड़े निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप ऋण स्वीकृत कराते हुये स्वीकृत ऋणों का तत्काल नियमानुसार वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि यह योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है, अतः इसमें लापरवाही करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लम्बित आवेदनों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, उपायुक्त उद्योग संजय सिंह, लीड बैंक मैनेजर अनल कुमार, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।