उत्तर प्रदेशसीतापुर

प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद में प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी श्री पी0 गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। नोडल अधिकारी ने मा0 प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में दिनांक-14 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। नोडल अधिकारी श्री पी0 गुरूप्रसाद ने एन0आई0सी0 सीतापुर में नवीनीकृत वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के संबंध में प्राप्त शिकायतों की गहनतापूर्वक जांच करायी जाये तथा समस्त भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जायें। 100 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप क्षय रोगियों को चिन्हित कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में समस्त प्रकार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि छूटे हुये मजरों/स्थलों के विद्युतीकरण के संबंध में भेजी गयी डी0पी0आर0 की गहनतापूर्वक जांच करायी जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि संबंधित स्थल/मजरे का कोई भी आवास छूटने न पाये। डी0पी0आर0 की जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से भी जांच कराये जाने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप बैंक क्रेडिट लिंकेज कराया जाये। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का त्वरित निस्तारण कराते हुये लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह समय से कराये जाने के भी निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त प्रकार की पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत देय राशि का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। निर्माणाधीन वृहद गौआश्रय स्थलों का समय से निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। पर्यटन विभाग द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश भी दिये। जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षतिग्रस्त सड़कों का रिस्टोरेशन कार्य समय से कराया जाये।
नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों से शासन स्तर पर उनके विभाग के लम्बित प्रकरणों की जानकारी भी ली एवं आश्वस्त किया कि शासन स्तर से त्वरित निस्तारण कराने हेतु समुचित कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के नोडल अधिकारी श्री पी0 गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने लम्बित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में राजस्व वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि धारा-24 एवं धारा-80 के लम्बित वादों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाये। यदि किसी कार्मिक द्वारा किसी प्रकरण में आख्या देने अथवा उसके निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब करता पाया जाये तो नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों से राजस्व वादों के निस्तारण में आ रही समस्याओं की भी जानकारी ली एवं शासन स्तर से समुचित निस्तारण हेतु आश्वस्त भी किया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 नितिन सिंह, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button