अयोध्याउत्तर प्रदेश

कुलपति के निर्देश पर एन0आई0आर0एफ0 की समीक्षा बैठक

बालजी दैनिक
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में एनआईआरएफ-2025 की डाटा अपडेट को लेकर संयोजकों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 एसएस मिश्र ने की। बैठक में एनआईआरएफ के पांचों पैरामीटिर को परखने के साथ उसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए क्रमशः टीचिंग लर्निंग, रिसर्च एण्ड प्रोफेशनल प्रेक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एण्ड इनक्लूसिविटी परसेप्सन जैसे विन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कुलपति के द्वारा दिए गए निर्देश क्रम में एनआईआरएफ पैरामीटर के अनुरूप डाटाबेस की समीक्षा की गई। सभी से यह अपेक्षा की गई कि शीघ्रता से समस्त डाटाबेस निर्धारित प्रारूप भरकर आईक्यूएसी को भेज दिया जाये। ताकि निर्धारित समयावधि के भीतर एनआईआरएफ के पार्टल पर अपलोड किया जा सके। इस बैठक में कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एस के रायजादा, प्रो0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 पीके द्विवेदी, उपकुलसचिव डाॅ0 रीमा श्रीवासतव, दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ0 मोहन चन्द्र तिवारी, इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button