उत्तर प्रदेशगोण्डा

पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने के दिये निर्देश

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा 07 जनवरी, 2025: मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद गोण्डा में कार्यरत समस्त वेण्डर्स को योजना का प्रचार-प्रसार के माध्यम से आवेदन का लक्ष्य 20000.00 के पूर्ति के निर्देश दिये गये है। वेण्डर्स को बिजली सबस्टेशन आंवटित कर लक्ष्य की पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये है। पंजीकृत सूची को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभाजित कर सूची को आवदेन के रूप में परिवर्तित किया जाय।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मीटर रीडर को पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये है। जिससे सोलर रूफटाप के स्थापना का कार्य कराया जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि इस योजना से लाभान्वित लाभार्थियो की वीडियो तैयार कर उसके लाभ के बारे में आम जनता को अवगत कराया जाये। साथ ही जनपद के सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलक्ट्रेट, आयुक्त कार्यालय में रेस्को मोड में सोलर पावर प्लांट की स्थापना हेतु पीपीए किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-2 यूपीनेडा, उप खण्ड अधिकारी विद्युत गोण्डा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोण्डा, अग्रणी उप जिला प्रबंधक गोण्डा एवं वेण्डर्स उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button