उत्तर प्रदेशसीतापुर
रामोत्सव – दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रामोत्सव-दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आतिशबाजी व सजावट के लिए संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि रंगोली व सजावट गतवर्ष से भव्य होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी तैयारियों का समय से निरीक्षण कर लें। त्यौहारों के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी मिश्रित को निर्देशित किया कि साफ-सफाई सही से करा ली जाये। दीपोत्सव हेतु दीपक एवं तेल की पर्याप्त उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर ली जाये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां भी समय से कर ली जाये। अग्निशमन, चिकित्सा टीम की तैनाती समय से कर ली जाये। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष नैमिषारण्य को निर्देशित किया। जनरेटर व लाइटिंग की व्यवस्था कर ली जाये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीन रंजन, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति सहित सभी उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।