आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक बनाने का कार्यक्रम जारी
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वास्थ्य , नीट परीक्षा एवं फार्मेसी का जागरूकता कार्यक्रम, बाबू हरिनाथ सिंह सिसोदिया विद्यापीठ , बददूपुर, बाराबंकी में सम्पन्न हुआ।
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा उक्त कॉलेज में दिनांक 10 जनवरी 2025 को स्वास्थ्य , फार्मेसी एवं नीट परीक्षा जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में कक्षा 11 एवं 12 के 135 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनको नीट की तैयारी ,कक्षा 11 एवं में पढ़ते हुए, किस प्रकार से वैज्ञानिक शब्दावली को सरलतम ढंग से समझते हुए कैसे की जाए ,इस पर 1 घंटे 30 मिनट का विस्तृत कार्यक्रम तथा जीवन शैली से उत्पन्न रोगों , जैसे शुगर, उच्च रक्त चाप, मोटापा, घुटने के रोगों से कैसे बचा जाए, इस पर विशेष चर्चा हुई,और इसके साथ मे विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर भी दिए गए तथा सही उत्तर देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया। यहाँ यह महत्वपूर्ण है कि इस विद्यालय में रीजनिंग एवं मेण्टल एबिलिटी की कछाएँ भी संचालित की जाती है। आर जी मेमोरियल ट्रस्ट की परिकल्पना भी यही है की इन विद्यार्थियों को भविष्य की तैयारी किस प्रकार से करे की स्वावलंबी बन कर चिकित्सा , फार्मेसी में प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल सके तथा इस क्षेत्र का चौतरफा विकास हो सके। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवध कुमार पाण्डेय जी एवं 5 शिक्षक भी उपस्थित थे।
आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज , चिकित्सालय एवं फार्मेसी कॉलेज में BAMS एवं बी फ।र्मा , डी फार्म की पढ़ाई चल रही है। आर जी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा अब तक २४ विद्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके है।