![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/c42fd866-dfc6-4dd8-8c1c-1ebda19c2c81.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
फरीदाबाद। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय चौथी वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रिधिमा कौशिक और विधिका कौशिक ने एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। फरीदाबाद लौटने पर दोनों बहनों का भव्य स्वागत किया गया।
विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग की किक लाइट और लाइट कान्टैक्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रिधिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट तथा लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की हरियाणा शाखा के सेवानिवृत राज्य महासचिव डीआर शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि दोनों बेटियों ने किकबॉक्सिंग य शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियों नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर लाई हैं। बेटियों की इस सफलता से गदगद समाजसेवी एवं व्यवसायी पिता सुरेंद्र कौशिक ने कोच व शिक्षकों का आभार जताया है। सुरेंद्र कौशिक जींद जिले के गांव भोंगरा के रहने वाले है। दोनों बेटियां सेक्टर 9 के सेंट एन्थनी स्कूल में कक्षा आठवीं और नौंवी में पढ़ रही हैं।
रेडक्रास के पूर्व राज्य महासचिव डीआर शर्मा ने कहा कि ये युवा प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं और इनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। रिधिमा और विधिका की इस सफलता से यह साबित होता है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। हरियाणा को इन दोनों युवा खिलाड़ियों पर गर्व है।
रिधिमा और विधिका की इस शानदार उपलब्धि पर उनके कोच, परिवार और फरीदाबाद के लोगों ने गर्व व्यक्त किया। कई बार मेडल दोनों बहनें जीत चुकी हैं मेडल इस से पहले भी दोनों बहनें दो बार इंटरनेशनल, दो बार नेशनल, 3 बार स्टेट व तीन बार जिला स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं।