धान खरीद में हो रही धांधली जिम्मेदार अधिकारी मौन, दलालों का बोलबाला
किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, महमूदाबाद गल्ला मंडी में लगे सभी सरकारी धान क्रय केंद्रों पर दलालों का बोलबाला है , जिसकी शिकायत पत्र लिखकर रीजनल फूड कंट्रोलर लखनऊ संभाग लखनऊ से किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा द्वारा की गई है,
जिसमें स्पष्ट रूप से क्या बताया गया है,जो आसपास के किसान है ,उनका धान सरकारी क्रय केंद्र पर नहीं तोला जा रहा 100 किलोमीटर दूर रामपुर मथुरा से सीतापुर गल्ला मंडी अपना धान सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के लिए पहुंचे पीड़ित किसान अमरीक सिंह पुत्र अजीत सिंह बताया , महमूदाबाद,सरकारी क्रय केन्द्रों पर यदि कोई किसान धान लेकर जाता है ,तो उनसे ₹200 प्रति कुंतल की घूस मांगी जाती है , जो दे देता है उसका धान वहां पर तोल दिया जाता है, जो नहीं देता है उसको वहां से मानक वहींन ,बोरो की कमी, अन्य कई बहाने लगाकर वापस कर दिया जाता है,
इसलिए मजबूरन किसान 100 किलोमीटर दूर सीतापुर गल्ला मंडी आता है जहां पर उसको विश्वास है कि उसका धान सरकारी क्रय केंद्र पर तौल लिया जाएगा, संगठन द्वारा चिट्ठी लिखने के बाद भी यदि जांच कर RFC द्वारा 1 सप्ताह में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जिला अधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा ,जिसकी सारी जिम्मेदारी खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की होगी,