नदियां हैं जीवन का आधार -कुलपति प्रो. रोहित रमेश

प्रयागराज 26.10.2024
बीके यादव/ बालजी दैनिक
विशेष नौकायन अभियान के अवसर पर नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के कैडेटों ने आज एक विशाल जागरुकता रैली का आयोजन विश्वविद्यालय जमुनीपुर परिसर से होते हुए आस पास के गांव जमुनीपुर, कोटवा उत्तरी एवं बेलवार तक रैली का आयोजन किया। जागरूकता रैली के पश्चात शहीद मनीष पांडे द्वार पर ‘भारतीय नदियाँ संस्कृतियों की जननी है’ विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ग्रामीणों के मध्य नदियों की सफाई वह उनके हमारे जीवन में महत्व पर लोगों को जागरुक करते हुए नदियों में कचरा ना डालने का संकल्प दिलाया गया। नदियों की अविरलता एवं निर्मलता के लिए कचरा व गंदगी मुक्त नदी बनाने का आवाहन किया। उसके पश्चात रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस जमुनीपुर परिसर में आकर संपन्न हुई जहां सभागार में लेफ्टिनेंट कृपा शंकर यादव ने कैडेटों को संबोधित करते हुए बताया कि यह नौकायन अभियान की यात्रा प्राचीन नगर कानपुर के अटल घाट से लेकर महानगर कोलकाता की मैन ऑफ वार जेटी तक गंगा नदी के जल मार्ग से अगले 8 हफ्ते में प्रयागराज, वाराणसी, बक्सर, पटना और फरक्का जैसे आध्यात्मिक और संस्कृतिक स्थानों से होता हुआ कोलकाता तक पहुंचेगी। इस यात्रा में 22अफसर और432 कैडेट सम्मिलित हैं। इस नौकायन यात्रा में मुख्य रूप से गंगा नदी के अविरलता एवं निर्मलता पर ध्यान केंद्रित है।
इस अवसर पर डॉ श्रवण कुमार मिश्र ने बताया कि गंगा नदी न होती तो आज हमारे पास गीता ना होती। डॉ आलोक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि नदियां ही हमारे संस्कृतियों की संरक्षक हैं। इस अवसर पर सलाहकार कुलाधिपति प्रोफेसर सितम्मा, निदेशक जमुनीपुर परिसर डॉ सब्यसाची, अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण डॉ छाया मालवीय, मुख्य कुलानूशासक डॉ शांतेश्वर मिश्र, शिक्षक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र यादव, प्रोफेसर बृजेंद्र मिश्रा, डॉ उत्तम कुमार, डॉ मोहम्मद वाकिफ के साथ ट्रेनर श्रीमती अलका त्रिपाठी एवं धनंजय प्रजापति के साथ-साथ बड़ी संख्या में कैडेटों ने भाग लिया।