रालोद प्रदेश उपाध्यक्ष सुड्डू मिश्रा को किया गया सम्मानित
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जयंत चौधरी के निर्देश पर रालोद व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल द्वारा अयोध्या जनपद के जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ पद पर पर राजेश तिवारी को नामित किया गया । जिसकी कॉपी आज रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत फैजाबाद अयोध्या ने अपने साथियों सहित तहसीनपुर टोल प्लाजा पर उन्हें देकर के उनका स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए श्री सुडडू मिश्रा ने कहा कि आज बड़े गौरव की बात है कि जहां राजेश तिवारी को रालोद का व्यापार मंडल का जिले का अध्यक्ष बनाया गया है । उन्होंने कहा कि मुबारकगंज निवासी हमारे अत्यंत प्रिय भाई गंगाराम वर्मा ने भी जो रालोद प्रदेश में ज्वाइन कर चुके थे वह भी आज यहां आए जिनका कार्यकर्ताओं ने और सारे साथियों ने स्वागत किया है इन लोगों के पार्टी में पदाधिकारी बनने और आ जाने से बीकापुर विधानसभा के साथ-साथ सोहावल ब्लॉक में भी राष्ट्रीय लोकदल काफी मजबूती प्रदान करेगा भाई गंगाराम वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष राम आशीष राय और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बात करके जल्द ही इनका कोई बड़ी जिम्मेदारी भी दिलाई जाएगी । आज नववर्ष पर पत्रकार साथियों का स्वागत करते हुए श्री मिश्रा ने बताया की राष्ट्रीय लोकदल जो हमेशा गांव गरीब किसानों की लड़ाई लड़ता है और हमारे नेता जयंत चौधरी जी ने गन्ने के मूल्य को ₹400 घोषित करने के लिए भारत सरकार से और उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों का विश्वास है कि जल्दी गन्ने का मूल्य ₹400 भी घोषित होगा।आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के कुलभूषण मिश्रा अर्जुन पांडे विशाल पांडे छोटू जायसवाल मोहम्मद हाफिज विकास मिश्रा विनय पांडे अतुल पांडे दीनानाथ तिवारी अवधेश अंशू माली जावेद परवेज सहित दर्जन और रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थितरहे। इस बात की जानकारी विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या फैजाबाद प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने दी है।