भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी सड़क
15 दिन को अंदर उखड़ने लगी सड़क।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। जनपद लखनऊ के विकास खण्ड बक्सी तालाब के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खानपुर तिराहे से अटेसुआं तिराहे तक नंई सड़क का निर्माण कार्य जो 15 दिन पूर्व पी डब्लू डी द्धारा सड़क निर्माण कार्य कराया गया है उस सड़क की गिट्टीयों से बच्चे खेलते हैं ऐसी सड़क निर्माण हुआ है जो देखने लायक है इसको भ्रष्टाचार कहे या और कुछ पार्टी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि उक्त सडकं का निर्माण केवल 15 दिन पहले हुआ था वह तो सड़क निर्माण हल्की-फुल्की वारिस में उखड़ने लगी और गांव के छोटे-छोटे बच्चे उस सड़क की गिट्टी को खेलते दिखाई दिये इससे अच्छा होता सड़क न बनती ही तो अच्छा रहता और ऐसी सड़क बनाने से क्या फायदा जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सड़को के निर्माण पर कंई लाख रूपयों का बजट से सड़क मार्ग जनता की सुविधा के लिये लेकिन यह सड़क निर्माण से ऐसा प्रतीत होता है कि यह सड़क निर्माण कार्य केवल सरकारी धनराशि बन्दर बांट करने की नियति से जेई पी डब्लू डी की मदद से ऐसा निर्माण कार्य कराकर भुगतान लेकर बन्दर बांट किया गया है उनको पैसों से मतलब था वह हो गया जनता की समस्या और उनकी कठिनाईयों से कोई मतलब नहीं रहा जब ऐसी सड़क का निर्माण कार्य होगा तो सड़क बनवाने से क्या फायदा जबकि सडकं निर्माण कार्य 15 दिन में उखड़ने लगे इस सड़क निर्माण में तैनात किये गये जेई पी डब्लू डी और ऐई पी डब्लू डी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाये और स्वीकृति धनराशि की वसूली कराकर पुनः सड़क निर्माण कार्य कराया जाये तभी कहीं भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी को डर लगेगा और तभी भ्रष्टाचार में अंकुश लगेगा और तभी भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश होगा।