जल्द शुरू होगा सड़कों के निर्माण कार्य
जल्द मिल जाएगा 847 लाख रुपये का बजट
बरेली। विकास भवन सभागार में बीते दिवसआयोजित जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में होने वाले निर्माण कार्यों की प्रक्रिया पर चर्चा हुई। अलग-अलग क्षेत्रों में कौन-कौन से कार्य होने हैं, इसकी जानकारी विभागों की ओर से दी गई। सात दिन के बाद 847 लाख रुपये का बजट सड़कों के निर्माण को मिलने की बात कही गई।
अध्यक्षता करते हुए सीडीओ जगप्रवेश ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी मामला लंबित न रहे। सभी विभाग का इसका ध्यान रखें, ताकि जिले की रैंकिंग पर प्रभाव न पड़े। उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि पोर्टल पर किसी भी विभाग का कोई मामला समय सीमा से बाहर लंबित नहीं है। यूपीसीडा के प्रतिनिधि ने बताया कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण और मरम्मत के लिए सड़क संख्या 3, 5, 8, 9 और 10 के समानांतर आरसीसी नाले के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस जल निगम नामित है।
कार्यदायी संस्था ने 1004.39 लाख रुपये की स्वीकृति के लिए यूपीसीडा मुख्यालय कानपुर को 17 अक्टूबर को डीपीआर भेजी है। पिछली बैठक में भी यही मामला यूपीसीडा ने रखा था। सड़क संख्या 5, 9, 10 और 24 के निर्माण के लिए 847.6 लाख की डीपीआर तैयार कर यूपीसीडा मुख्यालय को 25 नवंबर को भेजी गई है। बताया कि डीपीआर आईआईटी से जांच करा ली गई है। अगले सप्ताह बजट स्वीकृति होने की संभावना है।
नगर निगम के एई मुकेश शाक्य की ओर से बताया गया कि सड़क नंबर 27 का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। पीपलसाना चौधरी स्थित औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा के पानी निकासी की समस्या उठी। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि इसके लिए जल निगम की ओर से उपलब्ध कराई गई 29.55 लाख रुपये की डीपीआर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यालय भेजी गई है। आश्वासन मिला है कि जल्द बजट मिल जाएगा। संयुक्त टीम में शामिल उपायुक्त उद्योग, नायब तहसीलदार, अजय शुक्ला स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। पैमाइश के अनुसार एक व्यक्ति की जमीन से पाइप डालनी पड़ेगी। इसके लिए सहमति ले ली गई है। औद्योगिक क्षेत्र भाेजीपुरा के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि अब कोई समस्या नहीं है। बजट मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, उद्यगी मौजूद रहे।
रिछा जहानाबाद सड़क निर्माण के लिए दोबारा भेजा रिमाइंडर
बैठक में रिछा जहानाबाद सड़क निर्माण का मामला भी उठा। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने कहा कि मामला मुख्यालय स्तर पर प्रक्रिया में है। 19 दिसंबर को ही उच्चाधिकारियों को रिमाइंडर भेजा गया है। स्वीकृति के लिए वार्ता की जा रही है। टेंडर लगा दिया है। वहीं, रिछा रोड पर पीएनसी की ओर से स्ट्रीट लाइट लगाने के संबंध में महाप्रबंधक ने बताया कि सीईओ उपसा को प्रस्तावित एस्टीमेट भेजा गया है। महाप्रबंधक पीएनसी को प्रस्ताव स्वीकृत कराने के लिए कहा गया है।