आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
ट्रैफिक नियमों का पालन जरुरी है : प्रोफेसर प्रणिता सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर /सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम जिला मुख्यालय बिजवार स्थित आचार्य नरेंद्र देव टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सीतापुर के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रमों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर सड़क हादसों में कमी लाना, सुरक्षा मानको का पालन सुश्चित करना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सड़क सुरक्षा पखवारा के तहत हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से हुई जिनमें सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जागरूकता अभियान,नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी तथा निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों के साथ साथ वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उसका पालन कराए जाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रमों का आयोजन डॉक्टर नितिन पांडेय के द्वारा किया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह ने सड़क यातायात सम्बन्धी सभी नियमों का विस्तार से वर्णन करते हुए उसके उपयोगिता के बारे में विद्यालय के सभी छात्रों एवं मौजूद शिक्षकों को अवगत करवाया।
प्रोफेसर प्रनिता सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरुरी है डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को शपथ दिलवायी। कॉलेज के प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा हम सभी के सहयोग से ही सड़क सुरक्षा संभव है । डॉ नितिन पाण्डेय ने बताया हेलमेट पहने, सीट बेल्ट, गति सीमा, इत्यादि सभी नियमों का पालन जरुरी है । इस मौके पर डॉ दीपा अवस्थी , डॉ अरविंद प्रकाश विनय पांडे , पंकज, उज्जवला वैश्य महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।