उत्तर प्रदेशसीतापुर

रोडवेज चेकिंग अधिकारी व परिचालक ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार कुलदीप राठौर से की अभद्रता करने के आरोप में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को पत्रकारों ने ज्ञापन सौपा

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय

सीतापुर: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रक एक तरफ पत्रकारों को देश का चौथा स्तंभ कहते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है तो वहीं कुछ अधिकारियों द्वारा पत्रकारों की अहमियत को न समझकर उनके साथ अभद्रता की जाती है ताजा मामला सीतापुर का है। जहां उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं अनादि टीवी के जिला संवाददाता कुलदीप राठौर लखनऊ से सीतापुर जनरथ रोडवेज बस संख्या यूपी 32 एम एन 8718 से मड़ियावा से सीतापुर वापस आ रहे थे तभी बस को हाथ देकर रुकवाया बस रुकने के बाद मैं बैठा जब बस चलने लगी सीतापुर की तरफ तभी परिचालक विजय उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं अनादि टीवी के जिला संवाददाता कुलदीप राठौर से टिकट लेने को कहा बस के अंदर बैठकर कहा कि मेरे पास शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार वाला कार्ड है मान्यता प्राप्त वाला कार्ड दिया कार्ड देखने के बाद परिचालक व चेकिंग अधिकारी ने कहा यह फर्जी मान्यता प्राप्त वाला कार्ड है परिचालक व चेकिंग अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के साइन तभी मान्यता प्राप्त पत्रकार वी अनादि टीवी के जिला संवाददाता कुलदीप राठौर ने कहा कि कार्ड पर सूचना निदेशक एवं सूचना अधिकारी के साइन हैं तो उन्होंने परिचालक व चेकिंग अधिकारी ने कहा कि मुझे सूचना निदेशक और सूचना अधिकारी क्या है जब तक इस पर जिलाधिकारी के साइन नहीं होंगे तब तक इस कार्ड को मान्य नहीं करेंगे इस वक्त परिचालक व चेकिंग अधिकारी आग बबूला होकर अपशब्द कहते हुए कहां बस से नहीं उतरोगे तो थाने में ले जाकर फर्जी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार बढ़कर बस में बैठ जाते हो इस वक्त कहा कि फर्जी पास बताते हुए 420 के तहत मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए बस से बक्सी तालाब के एक जंगल के पास उतार दिया उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता पत्रकार एवं अनादि टीवी के जिला संवाददाता कुलदीप ने सीतापुर ए, आर, एम अरुण कुमार सिंह को फोन करके उसे वक्त अवगत कराया गया तो उन्होंने की अपने विभाग से जानकारी करके सुबह 11:00 मुझे फोन कर लीजिएगा तब मैं पूरी जानकारी आपको अवगत करा दूंगा की सूचना निदेशक वह जिला सूचना अधिकारी के साइन का मान्यता प्राप्त कार्ड पर मान्य रोडवेज में होगा या नहीं होगा अवगत करा दूंगा तब सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण सिंह के तरफ से कोई जवाब सुबह बीत जाने के बाद भी नहीं आया जब जवाब नहीं आया सीतापुर के सभी पत्रकार एक झूठ होकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं अनादि टीवी के जिला संवाददाता कुलदीप राठौर के साथ एकजुट होकर परिचालक व चेकिंग अधिकारी के खिलाफ एक जुट होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर अत्यधिक मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मान्यता प्राप्त पत्रकारो के सरकार सम्मान देने के लिए बातT करती है वहीं जब पत्रकारों के साथ अन्याय लगातार हो रहा है तो आखिर में सरकार क्यों पत्रकारों कोई इंसाफ क्यों नहीं मिल पा रहा है आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं हो रही है अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजलि सिंह ने कहा की की जल्द ही परिचालक व चेकिंग अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी सीतापुर पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त है पत्रकारों का कहना है की मान्यता प्राप्त पत्रकार एक वरिष्ठ पत्रकार है कुलदीप राठौर क्योंकि हमेशा जनता के पक्ष और सरकार के पक्ष में खबर लगते हैं और हमेशा पत्रकारों के साथ खड़े रहते हैं और कहा कि कुलदीप राठौर को इंसाफ नहीं मिला तो हम लोग परिचालक व चेकिंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे और यह भी कहां मान्यता प्राप्त पत्रकार के डिजिटल कार्ड कराया जाए और जिस की आए दिन पत्रकारों के साथ अत्याचार हो रहा है वह खत्म कराया जाए और यह भी पत्रकार ने कहा कि परिचालक व चेकिंग अधिकारी को सभी मान्यता प्राप्त वाली लिस्ट अवगत करा दीजिए और बस में करें निर्देश दिए जाए कि उनको सुनिश्चित सीट भी कराई जाए और क्या डिजिटल के माध्यम से एक मशीन परिचालक और चेकिंग अधिकारी को अवगत कराया जिससे कि अपना परिचय पत्र मान्यता प्राप्त वाला दिखाएं तो जैसे ही उनका लिस्ट में नाम व फोटो दिख जाये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button