उत्तर प्रदेशबरेली
इनामी बदमाश शेरा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार गंवाया दाहिना पैर

बरेली । तीन दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शेर सिंह उर्फ शेरा के दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद संक्रमण फैल गया जिसके बाद बीते एक निजी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उसे काट दिया।
शेरा को चार मार्च को तड़के फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने एएनए रोड पर हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक गश्त कर रही पुलिस से आमना-सामना होते ही शेरा ने फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। उसका साथी छोटी बाजार खलीलपुर थाना सीबीगंज निवासी राहुल शर्मा उर्फ टीनू भाग निकला था। शेरा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत 18 केस जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। मुठभेड़ में घायल होने के बाद एक निजी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा था।