उत्तर प्रदेशउरई
रोमई मुस्तकिल प्रधान ने गौशाला में अलाव की गई उचित व्यवस्था
कुठौंद जालौन। खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार तथा ग्राम पंचायत रोमई मुस्तकिल प्रधान विनोद कुमार राठौर को निर्देशित किया गया। गौशाला के अंदर अलाव जलाने की उचित व्यवस्था कायम रखें। ताकि गौवंशों को आग की तपन प्राप्त हो सके ।गौशाला के अंदर भूसा एवं हरा चारा की उचित व्यवस्था उपलब्ध की गई हैं। गौशाला में तैनात केयर टेकरों द्वारा गौवंशों की भली भांति देखभाल की जा रही हैं ।तथा गौवंशों को सुरक्षित तथा छाया की व्यवस्था की गयी हैं।