रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार

आपसी भाईचारे, अमन व मोहब्बत का पैगाम दे रहे रोजा इफ्तार
मिर्जापुर में रोजा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन
रोजेदारों ने मगरिब की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती, तरक्की व खुशहाली की मांगी दुआएं
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। रमजान-उल-मुबारक के पाक माहीने में आयोजित होने वाले सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ समाज को अमन-चैन व मोहब्बत का पैगाम भी दे रहे हैं। दावते इफ्तार में शामिल हिदू-मुस्लिम भाई यह संदेश दे रहे हैं कि समाज में जहर घोलने वालों की संख्या शांति व मिल्लत चाहने वाले से अधिक नहीं है।
इसकी एक बानगी रामकोट के मिर्जापुर में भी दिखाई दी। विकासखंड खैराबाद की ग्राम पंचायत जवाहरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित शुक्ला उर्फ मोनू के द्वारा ग्राम पंचायत के मजरा मिर्जापुर की मस्जिद परिसर में सामूहिक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन कराया गया। शाम को निर्धारित वक्त पर अजान की सदा बुलंद होते ही बच्चों व बड़ों ने रोजा खोलते हुए खुदा का शुक्र अदा किया। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज हाफिज जी ने अदा कराई। इसके बाद दुआओं का एहतेमाम किया गया।
इस मौके पर यहां रोजेदारों की जुटान ही नहीं हुई, बल्कि इफ्तार व मगरिब की नमाज के बाद बारगाहे-इलाही में दुआएं मांगी गई। इफ्तार के बाद रोजेदारों ने मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा कर मुल्क की सलामती, तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं भी मांगी।
इस अवसर पर मोहित शुक्ला (प्रधान प्रतिनिधि), सरदार राज सिंह, रामकुमार पांडे, विपिन अवस्थी, अतुल शुक्ला, ईश्वरशरण, राम जी शुक्ला, श्याम शुक्ला, शिवकुमार, जुगलकिशोर श्रीवास्तव, पप्पू गाजी, शादाब गाजी, बकरीदी, हुसैनी, नसीम, अब्बास, जुम्मन,आदि मौजूद रहे।