रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब द्वारा “एंटी-एजिंग टिप्स” पर संगोष्ठी का आयोजन

प्रयागराज ११ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब द्वारा शुक्रवार 11 अप्रैल को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एंटी-एजिंग और स्वस्थ जीवन-शैली से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए गए। इस सत्र का संचालन प्रसिद्ध जीवनशैली विशेषज्ञ परोमा गुलाटी ने किया, जिन्होंने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने और दीर्घकालीन स्वास्थ्य बनाए रखने के सरल व कारगर उपाय साझा किए।
परोमा गुलाटी ने बताया कि संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन, पर्याप्त नींद और सकारात्मक सोच जैसे जीवनशैली परिवर्तन व्यक्ति को लंबे समय तक युवा और ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं। उन्होंने घरेलू उपायों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समन्वय से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ भी दीं।
इस अवसर पर क्लब द्वारा अपने पॉल हैरिस फेलो (PHF) सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बीते वर्षों में रोटरी फाउंडेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है साथ ही क्लब ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्राथमिक विद्यालय, बहरिया को एक जल शुद्धिकरण यंत्र (वॉटर फिल्टर) भी दान किया, जिससे वहाँ के बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सकेगा।
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्यों के आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई है।
इस अवसर पर राधा सक्सेना नीरजचुग मनु सक्सेना विनायक टंडन प्रदीप मुखर्जी जगदीश्वर खन्ना सौरव पुरी नीलू शुक्ला डॉक्टर आशुतोष चौधरी विम्मी अरोड़ा आदि उपस्थित रहे