रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने किया पारिणिता महेश्वरी द्वारा होलिस्टिक हीलींग पर गोष्ठी
प्रयागराज 07 दिसंबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने शुक्रवार को पारिणिता महेश्वरी द्वारा होलिस्टिक हीलींग पर गोष्ठी का आयोजन किया। परिणीता माहेश्वरी ने इस विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि होलिस्टिक हीलींग केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी संतुलित करता है। यह एक समग्र दृष्टिकोण है जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को जोड़ता है, जिससे एक व्यक्ति को सच्चे अर्थों में स्वास्थ्य और सुख की प्राप्ति होती है।
उन्होंने अपनी बातों में यह भी बताया कि कैसे प्राकृतिक उपचार पद्धतियाँ, योग, ध्यान, और आयुर्वेद जैसे प्राचीन विज्ञान हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुधारने में सहायक हो सकते हैं। साथ ही, पारिणिता ने बताया कि पश्चिमी चिकित्सा के साथ इन पद्धतियों का समन्वय कैसे एक प्रभावी स्वास्थ्य रणनीति बना सकता है।
परिणीता माहेश्वरी ने अपने अनुभवों और शोधों को साझा करते हुए बताया कि कई लोग आजकल स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जहाँ conventional चिकित्सा से राहत नहीं मिलती। ऐसे में होलिस्टिक हीलींग एक उम्मीद की किरण हो सकती है, जो न केवल समस्या के लक्षणों का उपचार करती है बल्कि उसके कारणों को भी दूर करती है।
परिणिता महेश्वरी ने उपस्थित लोगों को समर्पण, आत्म देखभाल, और मानसिक शांति के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे अपने जीवन में संतुलन और समग्रता लाने के लिए होलिस्टिक हीलींग की ओर ध्यान दें।
क्लब अध्यक्षा राधा सक्सेना ने कहा कि होलिस्टिक हीलिंग जीवनशैली को बदलने का तरीका है. पूरा उपचार मन व शरीर के संगम से होता है.
इस अवसर पर क्लब सचिव नीरज चुग शेफाली अग्रवाल राजीव माहेश्वरी महेश सिंघानिया रति तिवारी अमृता अग्रवाल सौरभ पुरी विनय गोयल विनायक टंडन दिव्या बरतरिया आदि उपस्थित रहे।