रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने वृद्धाश्रम निवासी को श्रवण यंत्र दान किया
प्रयागराज १४ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन ने शनिवार, 14 दिसम्बर को धनराज वृद्धाश्रम के निवासी प्यारे लाल को श्रवण यंत्र दान किया। प्यारे लाल जिनकी उम्र लगभग 72 वर्ष है, दीवाली के दौरान पटाखों की तेज आवाज के कारण अपनी सुनने की क्षमता खो चुके थे।
रोटेरियन विकस अग्रवाल ने प्यारे लाल जी के लिए यह श्रवण यंत्र प्रायोजित किया। यह कार्य समाज सेवा की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता है।यह दान वृद्धाश्रम के निवासियों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें समाज से जुड़ा हुआ महसूस कराने के रोटरी क्लब के प्रयासों का हिस्सा है।
रोटरी क्लब इलाहाबाद मिडटाउन का यह कार्य समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को प्रदर्शित करता है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना सचिव नीरज विकास अग्रवाल अभिषेक सिंह मनु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।