रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने प्रयागराज को भारत का सबसे स्वच्छ और स्मार्ट शहर बनाने के प्रयासों पर बैठक आयोजित की

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की बैठक संपन्न
प्रयागराज ०५ अप्रैल
बीके यादव /बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने शुक्रवार ४ अप्रैल को होटल यात्रिक में प्रयागराज को भारत का सबसे स्वच्छ शहर और एक स्मार्ट शहर बनाने के प्रयासों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल दिनेश तंवर, प्रवर्तन निदेशक, नगर निगम प्रयागराज ने शहर को स्वच्छ बनाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और नागरिकों की भागीदारी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में संजय रथ जी ने प्रयागराज को स्मार्ट शहर बनाने के लिए किए गए उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने शहर की डिजिटलीकरण, यातायात प्रबंधन और स्मार्ट सार्वजनिक सेवाओं के बारे में अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के रोटेरियन राधा सक्सेना (अध्यक्ष), नीरूज चुग (सचिव), राजीव महेश्वरी, विनय गोयल, विदूप अग्रहरी, फरहान, सुधीर पोद्दार, और अनुरागिनी भी उपस्थित रहे।
यह बैठक प्रयागराज के विकास में रोटरी के योगदान और शहर की स्वच्छता व स्मार्ट सिटी पहल को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।