रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने कोराँव में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने अटल आवासीय विद्यालय कोराँव में रविवार २ मार्च को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जीवन ज्योति अस्पताल के डॉक्टर अर्पित बंसल एवं उनकी टीम के सान्निध्य में आयोजित किया गया।इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र केवल मज़दूरों के बच्चे हैं। यह शिविर बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को समझते हुए, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया ।
इस शिविर में ३५० श्रमिकों के बच्चों, उनके परिवारों और पड़ोसियों को चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य जांच की सुविधा दी गई । इसमें शारीरिक स्वास्थ्य, पोषण संबंधी सलाह, टीकाकरण, और अन्य आवश्यक चिकित्सा जांचें शामिल की गई । विशेषज्ञ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी ने बच्चों और उनके परिवारों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए जरूरी जानकारी और सुझाव दिया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष राधा सक्सेना , सचिव नीरज चुग , लेबर कमिश्नर राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे