रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने होली पार्टी का आयोजन किया

प्रयागराज 10 मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने 9 मार्च, रविवार को रोटेरियन अनीता गोयल के आवास पर होली पार्टी का आयोजन किया।
सभी सदस्यों वह उनके परिवार का स्वागत गुलाल का टीका लगाकर किया गया । इस मौके पर इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट के फाइनल मैच को देखने के लिए एक बड़ा स्क्रीन भी लगाया गया था। मिडटाउन के सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और रोटेरियन शैफाली, अंकिता, गीतिका, रति, सौरभ, रवि, सतपाल गुलाटी, संजीव आदि के द्वारा प्रदान किए गए मनोरंजन का भी लुत्फ उठाया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष राधा सक्सेना, नीरज चुघ, नीरज मेहरोत्रा, नीरज भार्गव, विनायक टंडन, स्वाति, दिव्या, मधु, निखिल, संस्कार, अमृता, ऋतु, कमल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम एक यादगार और आनंदमयी अवसर था, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने एक साथ होली का पर्व मनाया और आपस में सौहार्द बढ़ाया।