उत्तर प्रदेशप्रयागराज
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने ‘हैप्पी स्कूल’ बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए 25 डेस्क और बेंचों का वितरण किया

प्रयागराज ०५ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने आदि हिन्दू प्राथमिक विद्यालय गल्ला बाजार में शनिवार ५ अप्रैल को 25 डेस्क और बेंचों का वितरण किया। यह पहल रोटेरियन नीरज अग्रवाल और रोटेरियन अमृता अग्रवाल द्वारा प्रायोजित की गई, जो स्कूल को एक ‘हैप्पी स्कूल’ बनाने की दिशा में रोटरी क्लब का एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके अलावा, रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब ने 40 छात्रों को स्कूल बैग, स्टेशनरी आइटम्स, कॉपी, रबड़, शार्पनर, पेंसिल, क्रेयन, चिप्स और टॉफियां भी वितरित की। इस वितरण में ऋतु कमल अग्रवाल द्वारा प्रायोजित रुमाल और साबुन भी छात्रों को दिए गए।
यह पहल रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन क्लब के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को बढ़ाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।