उत्तर प्रदेशउरई
लोडर की टक्कर से आरएसएस कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल

कुठौंद जालौन, कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुर निवासी 30 वर्षी वीपी सिंह सेगर पुत्र बीरेंद्र सिंह दिनांक 6 फरवरी दिन शुक्रवार को अपनी बाइक से LIC ऑफिस जालौन जा रहे थे तभी रास्ते में उरई औरैया हाईवे पर मदारीपुर पेट्रोल टैंक के पास जालौन की ओर से आ रही तेज रफ्तार लोडर यू पी 92 T 9203 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसमें उनके कंधे की हड्डी टूट गई है मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में भर्ती कराया हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उनको उरई मेडिकल के लिए रेफर कर दिया दवाई करवाने के बाद प्रार्थी बीपी सिंह ने बाद में थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया थाना प्रभारी केपी सरोज ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है