उत्तर प्रदेशप्रयागराज

रन फॉर डा. अम्बेडकर दौड़-2025 सम्पन्न

पुरुष वर्ग में प्रदीप पाल और महिला वर्ग में साक्षी त्रिपाठी रही रनअप

प्रयागराज ०५ अप्रैल

बीके यादव/बालजी दैनिक

बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के साथ-साथ बहुजन रंगमंच के संरक्षण, संवर्धन और उसके विकास के साथ-साथ प्राथमिक स्तर तक के बच्चों का प्रबुद्ध पाठशाला के द्वारा शैक्षिक विकास के लिए सतत संघर्षरत प्रबुद्ध फाउंडेशन और देवपती मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में डा. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर ( जन्म 14 अप्रैल 1891) की 134वें जन्मदिवस के सम्मान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अप्रैल माह के प्रथम रविवार को प्रातः 07 बजे से हाईकोर्ट स्थित ड़ा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल से सिविल लाइन स्थित पत्थर चर्च गिरजाघर, सुभाष चौराहा, पीडी टण्डन पार्क, प्रयाग संगीत समिति चौराहा, हार्ट स्टफ चौराहा, गर्ल्स हाईस्कूल चौराहा, प्रधान डाक घर चौराहा होते हुये अपने उद्दगम स्थल तक ” रन फार डा. अम्बेडकर दौड़-2025″ आयोजित किया गया। रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ में एक ओर जहां मऊ आईमा निवासी प्रदीप कुमार पाल पुरुष वर्ग में प्रथम, झूंसी निवासी करन निषाद द्वितीय और अजीत कुमार तृतीय रनअप रहे तो वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग में सलोरी निवासी साक्षी त्रिपाठी प्रथम और सादियापुर निवासी राखी निषाद द्वितीय रनअप रही।

आगामी 14 अप्रैल को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर लगने वाले समानता के संघर्ष का डा. अम्बेडकर मेला 2025 में रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ में प्रथम पांच रनअप (तीन पुरुष दो महिला) धावकों को क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार रुपये की नगद राशि मय सम्मान पत्र तथा प्रत्येक प्रतिभागी धावक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
रन फॉर डा. अम्बेडकर दौड़ के मुख्य अतिथि इंजी. महेन्द्र प्रताप ने एक ओर जहां पंचशील कर झंडा दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ कराते हुए बताया कि ज्ञान के प्रतीक डा. अम्बेडकर के जन्मदिवस माह के प्रथम रविवार को प्रयागराज में कराई जा रही धावकों के लिए यह दौड़ भविष्य का इतिहास है। बिन्दु गौतम ने धावकों का उत्साहवर्धन करते हुए सफलता के उच्चतम शिखर को प्राप्त करने का जोश भरा तो उपस्थित आयकर अधिकारी बबलू सोनकर ने प्रतिभागी धावकों को को स्पोर्ट की बारीकियों के विषय में जानकारियां दिए।
दौड़ में श्रेया, आयुषी मिश्रा, सपना यादव, साक्षी सिंह, अंजू निषाद, अर्पित कुमार पाल, संजीव गुप्ता, राजकुमार बिंद, मंगला प्रसाद, दिनेश यादव, दूधनाथ, ऋषभ गुप्ता, श्रीकांत निषाद, सूरज पटेल के साथ चार दर्जन से अधिक धावक प्रतिभाग किए। सहयोगी साथियों में एडवोकेट कुमार सिद्धार्थ, विंदेश्वरी प्रसाद, हिमांशु जैसवार, रतन, अंकित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button