रन फॉर डा. अम्बेडकर दौड़-2025 का आयोजन 06 अप्रैल को

प्रयागराज १९ मार्च
प्रबुद्ध फाउंडेशन और देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में डा. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर ( जन्म 14 अप्रैल 1891) की 134वीं जन्मदिवस के सम्मान में अप्रैल माह के प्रथम रविवार 06 अप्रैल 2025 को प्रातः 07 बजे से हाईकोर्ट स्थित ड़ा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल से सिविल लाइन स्थित पत्थर चर्च गिरजाघर, सुभाष चौराहा, पीडी टण्डन पार्क, प्रयाग संगीत समिति चौराहा, हार्ट स्टफ चौराहा, गर्ल्स हाईस्कूल चौराहा, प्रधान डाक घर चौराहा होते हुए अपने उद्दगम स्थल तक “रन फार डा. अम्बेडकर दौड़-2025” आयोजित कराने के लिये एक आवश्यक बैठक अलोपीबाग स्थित फाउंडेशन के कार्यालय पर क़ी गयी।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इस दौड़ में प्रथम पांच रनअप (तीन पुरुष दो महिला) धावकों को क्रमशः पांच, चार, तीन, दो और एक हजार रुपये की नगद राशि मय सम्मान पत्र तथा प्रत्येक प्रतिभागी धावक को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
इच्छुक धावक अपना रजिस्ट्रेशन अलोपीबाग स्थित अलोप शंकरी मंदिर के गेट के सामने स्थित गौतम मोटर पार्ट्स और प्रीतम नगर स्थित सन्त गाडगे भवन पर प्रत्येक कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपना नामांकन करा सकते है।
बैठक में वरुण कुमार सिंह, आशा रानी, कुमार सिद्धार्थ, निशा कुमारी, बहादुर राम, शुकदेव राम, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे। विशेष जानकारी के लिये रन फार डा. अम्बेडकर दौड़ के मुख्य संयोजक प्रबुद्ध फाउंडेशन के सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज के मोबाईल नम्बर 6392041878, 9454697841 पर सम्पर्क कर सकते है।