ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन गोण्डा ने पुलिस अधीक्षक, डी.एम को सीतापुर पत्रकार की हत्याकांड के विरोध में सौंपा ज्ञापन

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक ..
गोण्डा। पत्रकार क्या मूली गाजर? लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाले का बीते दिनों सीतापुर के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन दहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या बेखौफ बदमाशों के द्वारा किया गया था।जिसके विरोध में मंगल वार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा और पुलिस अधीक्षक को दिया गया। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की गई, इसके अलावा मृतक परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की भी मांग की गई है। इसी के साथ यह भी मांग किया गया कि पत्रकारों पर मुकदमा लिखाने से पहले इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाय। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष अनिल दुबे जिलाध्यक्ष प्रदीप तिवारी जिला प्रभारी ये यार उस्मानी जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप तिवारी महामंत्री अशोक पाठक दुर्गेश, जायसवाल विनोद तिवारी राहुल तिवारी पुनीता मिश्रा काशीराम मोरिया खुशबू कनौजिया रूबी अवस्थी,शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी,दीपक कौशल ,
अर्जुन प्रसाद मिश्रा ,रविंद्र द्विवेदी ,राजेंद्र तिवारी गुरबचन शर्मा, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, राम कुमार कौशल, सूर्यमणि त्रिपाठी ,गौरव यादव अनमोल मिश्रा ,मोहित दुबे ,मोहम्मद अहमद एडवोकेट, श्रीनाथ शुक्ला, रियाजुद्दीन, दिलीप तिवारी सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।