बीकापुर में संपन्न हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक
25 से ज्यादा लोगों ने सदस्यता नवीनीकरण का भरा फॉर्म
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या l उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार संगठन की एक बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई। बैठक शुरू होने से पहले आज तक न्यूज़ चैनल के वरिष्ठ जिला संवाददाता बनवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया। वरिष्ठ अधिवक्ता व पत्रकार मोहम्मद इशहाक ने साथी पत्रकार बनवीर सिंह के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार संगठन के तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा ने की। संपन्न हुई बैठक में 25 से ज्यादा लोगों ने सदस्यता नवीनीकरण का फॉर्म भरा। तारुन, हैदरगंज, बीकापुर, चौरे बाजार, के विभिन्न अखबार के पत्रकारों ने अपना-अपना सदस्यता नवीनीकरण का फॉर्म भरा । यह बैठक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान सदस्यता नवीनीकरण को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। और अगली बैठक जिले स्तर पर 12 जनवरी को आयोजित की गई है। और उसी दौरान जिला वा तहसील कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। तहसील परिसर में सदस्यता नवीनीकरण को लेकर जो बैठक हुई उसके संबंध में पत्रकारों के समक्ष अपने विचारों को रखते हुए तहसील अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा आज की संपन्न हुई बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न अखबार के पत्रकारों ने अपना नवनी सदस्यता का फॉर्म भरा। उन्होंने बताया नवीनीकरण सदस्यता फॉर्म भरे जाने के दौरान प्रत्येक सदस्य को अपना दो फोटो, आधार कार्ड, जिस अखबार व चैनल के संवाददाता है उसका परिचय पत्र सदस्यता नवीनीकरण फॉर्म के साथ लगाना अनिवार्य है। तहसील अध्यक्ष ने यह बताया कि आज की संपन्न हुई बैठक में जिने सदस्यों का सदस्यता फॉर्म छूट गया है वे लोग 12 जनवरी को जिले स्तर पर आयोजित होने वाली बैठक में आकर जमा कर सकते हैं। तहसील परिसर में संपन्न हुई बैठक के दौरान अवध राम यादव, मोहम्मद इशहाक डॉक्टर दिनेश तिवारी, कृष्ण सिंगार मिश्रा, अमित सिंह ,गुलशन सिद्दीकी, मनोज यादव, भानु प्रताप यादव, चरण प्रताप सिंह, संध्या सिंह, भगवती वर्मा, रामप्रवेश दुबे, रामजी दुबे, राजेश वर्मा, अजय कुमार पांडे, राकेश यादव अशोक चौहान राधे रमण सिंह संजीव पाठक सतीश तिवारी जैसे वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे l