ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की बैठक ब्लाक सभागर में हुई संपन्न ,योगेश पाण्डेय बने तहसील तरबगंज इकाई के अध्यक्ष

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूजहिंदी दैनिक ..
तहसील तरबगंज.
आज दिनांक 2 मार्च 2025 तरबगंज ब्लाक के सभागार में जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय बैठक की गई
जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई,
तहसील तरबगंज विस्तार के लिए सर्वसम्मति के के माध्यम से योगेश पांडे को तरबगंज अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार यूनियन इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई । मंच संचालक की जिम्मेदारी अखिलेश त्रिपाठी को दी गई। प्रदीप कुमार जिला अध्यक्ष, खुशबू कनोजिया ए.आर उस्मानी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तन मन धन अर्पित करने की बात कही और किसी भी प्रकार के संकट के लिए यह पत्रकार यूनियन कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा ।इस मौके पर निर्वर्तमान तहसील अध्यक्ष शिव कुमार पांडे गुरु जी, महामंत्री दीपक कुमार कौशल जी, महामंत्री राम कुमार कौशल जी ,रमेश कुमार मिश्र मोनू पांडे, अमित पांडे धनंजय, जयदीप शुक्ला, शिवराम पांडे आर .डी तिवारी, प्रमोद पांडे, कोषाध्यक्ष मुन्ना पांडे पत्रकार,
गौरव तिवारी,रवि मिश्र, विवेक तिवारी, रघुबर दयाल तिवारी भोलानाथ कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित हो करके नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष के उपस्थिति के गवाह बने ।
तथा निवर्तमान तहसील तरबगंज अध्यक्ष शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी को जिला कमेटी पदाधिकारी, दीपक कौशल महामंत्री,रामकुमार कौशल उपाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को जिला कोर कमिटी के पदाधिकारियों लिए नाम भेजा गया ।