ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जरूरतमंदों को वितरण की कंबल और लंच पैकेट जिला अध्यक्ष प्रदीप तिवारी
-पत्रकारों का एक समूह लगा समाजसेवा में
-गरीब असहायों में लंच पैकेट के साथ वितरण किया कंबल
गोण्डा। जिले में समय समय पर जहां सरकारी व तमाम अन्य समाजसेवी संस्थाए ठंड को देखते हुए शहर में कंबल वितरण करती रही है। तो ऐसे में पत्रकारों का एक समूह खबरों के अलावा समाजसेवा में लग अब गरीबों व असहाय लोगों में कंबल व लंच पैकेट का वितरण कर रही।
जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों के एक समूह ने इस भीषण ठंड को देखते हुए। रात को निकल ऐसे गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंच उन्हें कंबल व लंच पैकेट देकर उनकी जरूरत को पूरा किया। शहर के रोडवेज, गुरुनानक चौराहा, रेलवे स्टेशन, व जिला अस्पताल व महिला अस्पताल समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंच रिक्शा चालकों व फुटपाथ पर रात गुजार रहे असहाय लोगों को लंच पैकेट व कंबल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला प्रभारी ए.आर उस्मानी व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि वैसे तो पत्रकार हमेशा ही समाजसेवा करता चला आ रहा है। फर्क ये है है कि अभी तक खबरों के माध्यम से कर रहा था। अब वह गरीब व असहाय लोगों के बीच पहुंच उन्हें समय समय पर जरूरत के सामान भी उपलब्ध कराएगा। उन्होंने बताया कि संगठन ऐसे तमाम मौकों पर भी लोगों को मदद पहुंचाएगा। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री अशोक पाठक, महिला जिलाध्यक्ष खुश्बू कन्नोजिया, गीता जायसवाल, प्रदीप तिवारी बुलेट, आशीष श्रीवास्तव, इक़बाल शाह, विपिन सिंह, प्रमोद शुक्ला समेत संगठन के लोग रहे।