मूल पद का कार्य छोड़कर नेतागिरी करने में मशगूल है ग्रामीण सफाई कर्मी,
ब्लॉक प्रशासन कार्य ले पाने में असमर्थ, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं ग्रामीण
सीतापुर राकेश पाण्डेय। सरकार द्वारा संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को नेतागिरी के दम से मिश्रित ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को खुलेआम चूना लगा रहे निरंकुश सफाई कर्मचारियों के क्रियाकलापों पर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी जहां पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं वहीं जनपद के जिला विकास अधिकारी (डीपी आरओ) भी कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं।
बताते चलें कि मिश्रित ब्लॉक की इकहत्तर ग्राम पंचायतों में एक सौ सत्रह सफाई कर्मचारियों के पद हैं जिनमें से चौदह कर्मचारी कहां है और किस जगह कार्यरत हैं इस बात का कोई सटीक जवाब ब्लॉक के जिम्मेदार भी देने से कतरा रहे हैं सरी सृप जन्तु की तरह ग्राम पंचायत से गायब इन सफाई कर्मियों की तैनाती वाली ग्राम सभाएं और उनके मजरे जहां भीषण गंदगी का दंश झेल रहे हैं वहीं जिन ग्राम पंचायतों और राजस्व गांवों में सफाई कर्मियों की तैनाती भी है वह अपने तैनाती गांव में सफाई व्यवस्था का नित्य प्रति समुचित संचालन न करके वहां के ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने पर मजबूर किए हुए हैं।
इस बात के प्रमाण में मिश्रित ब्लॉक के किसी भी ग्राम पंचायत और उनके मजरों का किसी भी समय उच्च प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर वहां के हालातों का पता लगा सकते हैं ।मजेदार बात तो यह है कि गांवों में नाली कूड़ा करकट आदि की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के वास्ते सरकार द्वारा नियुक्त इन निरंकुश ग्रामीण सफाई कर्मियों की कार गुजारियों का पता लगाया जा सकता है।
गौरतलब है कि गांव और मजरों की सफाई व्यवस्था के लिए तैनात किए गए सफाई कर्मचारी अपने मूल पद का कार्य न करके अपटू डेट बनकर इधर-उधर नेता गीरी झाड़ते हुए खुलेआम देखे जा सकते हैं ।ब्लॉक की ग्राम पंचायत और राजस्व गांव में नियुक्त लंबा सरकारी वेतन डकारने वाले इन सफाई कर्मियों से उनके मूल पद का कार्य लेने में ब्लॉक प्रशासन भी पूरी तरह बौना बना हुआ है। प्रश्न यह उठता है कि जिस पद पर जिस कार्य के लिए इन निरंकुश सफाई कर्मियों की तैनाती है उन पर मुख्य रूप से नियंत्रण रखने वाले जनपद के डीपीआरओ भी अपनी कुंभकरणीय नींद तोड़ कर सरकार की मंशा अनुरूप इनसे मूल पद का कार्य करायेंगे यह बात यक्ष प्रश्न की तरह भविष्य के गर्भ में बनी हुई है।