उत्तर प्रदेशउरई
हरसिंगपुर में एस आर स्टडी लाइब्रेरी एवं सेल्फ स्टुडी प्वाइंट का हुआ शुभारंभ

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद के मैंन रोड हरसिंगपुर मदारीपुर पर उत्कृष्टता के लिए प्रसास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एस आर स्टडी लाइब्रेरी एंड सेल्फ स्टुडी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के अवसर पर आए हुए अतिथियों को जानकारी देते हुए एस आर स्टडी लाइब्रेरी के संरक्षक रीतू यादव शिक्षक ने बताया कि उत्कृष्टता के लिए प्रसास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एस आर स्टडी लाइब्रेरी एवं सेल्फ स्टुडी प्वाइंट में निः शुल्क फास्ट स्पीड वाई फाई की सुविधा, आराम दायक कुर्शिया एवं प्रत्येक केविन मे लैपटॉप एवं मोबाईल चार्जिंग की सुविधा, सुरक्षित पार्किंग एवं रेस्ट रूम के साथ स्टेशनरी की सुविधा, न्यूज़ पेपर हिंदी/अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होगे उन्होंने बताया कि इस के डायरेक्टर रोहित यादव होगे