उत्तर प्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज मण्डल के डीडीयू मुख्यालय में संरक्षा-सेमिनार का आयोजन

प्रयागराज 11.12.2024

बीके यादव/ बालजी दैनिक

रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा उपलब्ध कराने हेतु प्रयागराज मण्डल सदैव तत्पर है। भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक प्रयागराज मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देता आ रहा है। सुचारू रूप एवं दुर्घटना-रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा रेलकर्मियों को भी विभिन्न अभियानों के माध्यम से निरंतर जागरुक किया जाता है ।

इसी क्रम में वुधवार दिनांक11 दिसंबर 2024 को प्रयागराज मण्डल के डीडीयू मुख्यालय के लोको पायलट मीटिंग रूम में रेलवे बोर्ड की संरक्षा-ड्राइव से सम्बंधित तथा संरक्षा-सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें विद्युत परिचालन विभाग के 25 रनिंग कर्मचारियों ने भाग लिया।सेमिनार में रेलवे बोर्ड की संरक्षा-ड्राइव के साथ-साथ निम्न विषयो पर क्रमवार चर्चा किया गया ।

1. गाड़ी संचालन के दौरान भारी कोहरा, जर्क, लर्च एवं रेल फ्रैक्चर होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कायवाही, सावधानियां तथा गाड़ी का संचालन ।
2. इंजन/गाड़ी की दुर्घटना होने पर लोको पायलट द्वारा की जाने वाली कार्यवाही एवं बगल वाली लाइन का वचाव ।
3. फ्लैट टायर की पहचान एवं फ्लैट टायर मिलने पर की जाने वाली कार्यवाही/ सावधानियां।
4. गाड़ी का संचालन के दौरान बिना झटके से गाड़ी चलाना एवं रोकना।
5. स्पाड (खतरे कि स्थिति में सिग्नल पार करना) होने का कारण एवं बचने का तरीका ।

इस संरक्षा सेमीनार में सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी, प्रेम प्रकाश त्रेहन एवं संरक्षा-सलाहकार चन्द्रिका प्रसाद ने लोको पायलटो एवं सहायक लोको पायलटो को विशेष प्रशिक्षण दिया। संरक्षा-सेमिनार के दौरान वरिष्ठ क्रू नियंत्रक श्री रमन सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button