गाजे-बाजे के साथ नगर में निकाली गयी साईं बाबा की पालकी यात्रा

पूजन-अर्चन के बाद किया गया विशाल भंडारे का आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर| अखिल विश्व को सबका मालिक एक का सन्देश देने वाले सत श्री साईं के जन्मोत्सव पर गाजे-बाजे एवं पुष्पवर्षा के साथ साईं बाबा की पालकी यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गयी| इस यात्रा का साईं भक्तों ने जगह-जगह स्वागत किया|
साईं बाबा के जयकारों से गूँजती हुई यह यात्रा स्मृतिशेष रामलाल राही द्वारा निर्मित सत श्री साईं मंदिर से निकलकर होली नगर, ग्रीकगंज, हसन अली चौराहा, ट्रांसपोर्ट चौराहा होते हुए राणी सती मंदिर, रामजानकी मंदिर, त्रिकोण नाथ मंदिर से लालबाग, मुख्य बाज़ार, घंटाघर दुर्गा मंदिर आलम नगर होते हुए साईं मंदिर वापस लौटी| इस पालकी यात्रा के पूर्व मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियों का विधिवत स्नान पूजन व मंत्रोच्चार मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित ब्रजेश शास्त्री, पंडित मनोज शास्त्री व पंडित गंगाधर मिश्र द्वारा कराया गया| मंदिर परिसर में स्थापित पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री रामलाल राही व उनकी धर्मपत्नी तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुंदरि देवी राही की प्रतिमा का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण मंदिर के मुख्य न्यासी पूर्व विधायक रमेश राही एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजरी राही, कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही व उनकी धर्मपत्नी निशा राही, राकेश राही, रेनू राही, स्व० राही की पुत्री पुष्पा राही, विद्या राही व उनके पारिवारिकजनों तथा शुभचिंतकों ने किया|
तदुपरांत मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया| साईं बाबा की पालकी यात्रा व भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य के भागी बने| इस आयोजन में प्रमुख रूप से योगेन्द्र सिंह, अनिल शुक्ल, देवेन्द्र शुक्ल, प्रदीप दुबे, ज्ञान प्रकाश सिंह प्रतीक, केके मिश्र, लवलेश कुमार वर्मा, परशुराम, महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, राजेश राज, जसकरन लाल, सूरज राजवंशी, इब्ने अब्बास, जगत पाल यादव, नरेंद्र कुमार, डा रमेश कुमार, समाजसेवी मुन्नालाल, संतोष भार्गव, पंकज शुक्ल, रईस खान पूर्व प्रधान, किरण श्रीवास्तव, आशा कनौजिया, राजकुमारी सहित भारी संख्या में साईं भक्त मौजूद रहे|