ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ए डबल प्लस ग्रेड प्रदान करने पर चित्रकूट के संत महात्मा प्रफुल्लित

अनुसूया आश्रम के महंत चोला बाबा ने ग्रामोदय कैंपस में पधार कर दिया शुभाशीष
चित्रकूट, 13 दिसंबर 2024।
महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय को नैक द्वारा हाल ही में सर्वोत्तम ए डबल प्लस ग्रेड प्रदान करने पर चित्रकूट के संत महात्मा भी प्रफुल्लित हैं। सती अनुसूया आश्रम में पूज्य महंत श्री चोला बाबा महाराज ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में पधार कर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा को शुभाशीष प्रदान किया। इस मौके पर संतश्री ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े संस्मरणों और भारत रत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख के योगदान को याद किया। संतश्री ने कहा कि नाना जी देशमुख की संकल्पना और कार्यशैली के अनुरूप ग्रामोदय विश्वविद्यालय लक्ष्य को प्राप्त करेगा। प्रो मिश्रा ने संतश्री के ग्रामोदय कैंपस आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत और शाल ,श्री फल भेंट कर सम्मान किया।