अयोध्याउत्तर प्रदेश

संत सेवा , गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी – सुधांशु दास

अयोध्या के वरिष्ठ संतों महंतों ने कंठी चद्दर ओढ़ा सुधांशु दास को नियुक्त किया महंत

 

आचार्य स्कंद दास

अयोध्या धाम। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के बयो वृद्ध महंत रामचरन दास त्यागी अपनी अवस्था एवं बीमारी को देखते हुए अपने योग व कृपा पात्र विरक्त शिष्य सुधांशु दास को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर मा त्यागी आश्रम का सरवराकार व महंत नियुक्त किया महंथी समारोह में उपस्थित अयोध्या धाम के वरिष्ठ संत महंत वह गण मान्य लोगों ने कंठी चद्दर ओढ़ा कर मंदिर का महंत नियुक्त किया l पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के वर्तमान महंत रामचरन दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि हमारी अवस्था 90 साल के लगभग पहुंच गई है मंदिर की व्यवस्था आरती भोग इतियादी की व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहे भविष्य में कोई विवाद ना उत्पन्न हो इसलिए अपने जीते जी अपने योग से शिष्य सुधांशु दास को चद्दर कंठी देकर उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है आज से यह इस पंचमुखी हनुमान मंदिर महात्यागी आश्रम के महंत के रूप में देखरेख करेंगे l पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के महंत सुधांशु दास ने उपस्थित संत महथो को अस्वस्थ करते हुए कहां की मंदिर व गुरु मंराम चरम दास की गरिमा व मर्यादा पर आंच नहीं आने देंगे l मंदिर परिसर से संत सेवा गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से करतलिया आश्रम के महंत रामदास महंत कमल दास महंत शांति माता महंत राकेश शरण महंत त्रिभुवन दास पुरोहित माता प्रसाद पांडे एसपी मिश्रा अभय मोदनवाल अमित दास चंकी पांडे निर्भय पांडे शाक्य सिंह मौर्य बाबू चंद गुप्ता आदर्श कुमार आज सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button