उत्तर प्रदेशसीतापुर

सकरन पुलिस ने अंतर्जनपदीय वांक्षित शातिर बदमाश को दबोचा

बदमाश के पास अवैध असलहा, देशी बम आदि बरामद

कृष्ण मोहन मिश्र “राहुल”

सीतापुर। करीब दस दिन पूर्व चोरी, मारपीट व हत्या के मामले में पुलिस ने एक वांछित को अवैध असलहा मय कारतूस व देशी बम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बीते 8 जनवरी को थाना क्षेत्र सकरन के भड़ौली मजरा लखनियापुर के बेदप्रकाश के यहां चोरी की नीयत से करीब चार बदमाश घर मे घुसे थे। इसी दौरान आहट होने पर गृहस्वामी वेदप्रकाश व उसका भाई फुद्दी जाग गए और एक बदमाश को पड़ोस के गन्ने के खेत मे पकड़ लिया। शोर सुनकर ग्रामीण भी आ गए। बदमाशों ने अपने को घिरा देख फायर झोंक दी। गुस्साए ग्रामीणों ने जनपद खीरी के थाना क्षेत्र धौरहरा के महराजनगर निवासी अमीन को मौत के घाट उतार दिया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक बिसवां सतीश चंद्र शुक्ला के नेतृत्व में सकरन पुलिस व एसओजी टीम ने जनपद खीरी के अंतर्गत थाना क्षेत्र धौरहरा के पट्टेपुरवा मजरा महराजनगर निवासी जगदीश पुत्र सकटू उर्फ सन्तू को टापर पुरवा पलौली मोड़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक अवैध असलहा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक देशी बम आदि बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त पर पूर्व में चोरी नकबजनी आदि से सम्बंधित गम्भीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सकरन कृष्ण कुमार, उपनिरीक्षक आरएन द्विवेदी, आरक्षी रवि प्रकाश, नरेंद्र सिंह, मनोज पाल आदि व एसओजी टीम में निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह अपनी टीम के शामिल रहे। सकरन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अभियुक्त बहुत ही शातिर किश्म का अपराधी है जिस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने हेतु इसी प्रकार कार्यवाही की जाती रहेगी। अभियुक्त पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button